Search
Close this search box.

यहां देखें कुल्लू पुलिस ने दी जानकारी ,अटल टनल से केवल इमरजेंसी वाहनों की हो रही आवाजाही

कुल्लू अपडेट ,पिछले कुछ समय से कुल्लू व् मनाली में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही थी। जिसके बाद से ही कई रास्ते पर बर्फबारी के कारण वाहनों की आवजाही पूरी तरह से बाधित हो चुकी थी। ऐसे में कुल्लू पुलिस द्वारा समय समय पर अपने फेसबुक पेज से माध्यम से लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में जानकारी दी जा रही है। पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी है की मनाली में भारी बर्फबारी के कारण नेहरू कुण्ड तक गाड़ियां छोड़ी जा रही है । नेहरु कुण्ड से सोलांग वैली तक 4×4 गाड़ीयां छोड़ी जा रही है । अटल टनल रोहतांग से केवल एमरजैन्सी गाड़ीयां ही छोड़ी जा रही है । बर्फ में अनावश्यक यात्रा करने से बचें । किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर 8219681600 पर सम्पर्क करें

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज