कुल्लू अपडेट , कुल्लू व मंडी की सीमा पर स्थित राहीधार सुनारु में पिछले काफी समय से ऋषि मार्कंडेय का नवनिर्मित भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चला हुआ था, वहीं लंबे अंतराल के बाद अब मंदिर बन कर तैयार हो गया है। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बने इस मंदिर में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। देवता ऋषि मार्कंडेय की नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 11 फरवरी को होगी और 12 फरवरी को भंडारे का आयोजन होगा। रविवार को सुबह दैवीय कार्य में मंदिर के चारों तरफ रक्षासूत्र लगाया जाएगा। वहीं उसके बाद सुहागिन महिलाओं व पुरुष सहित जोड़ा बनकर जलयात्रा विधान कार्य जागरा सहित होगा। इसके उपरांत फिर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हवन यज्ञ और पंच गब्य शोडषो पचार पूजन विधान यज्ञ होगा । देवता मार्कंडेय ऋषि के मुख्य कारकून जैसी राम शर्मा, चेत राम शर्मा, हुकम राम शर्मा, तेज राम व डोला आदि ने कहा कि देव कार्य के अंत में देव कचहरी होगी। जिसमें सालभर की दैवीय भविष्यवाणी होगी।