Search
Close this search box.

14 फ़रवरी से सैंज वैली क्रिकेट कप का आयोजन

कुल्लू अपडेट , ढाका स्टेडियम छन्नीनाला में सैंज वैली क्रिकेट कप का आयोजन ढाका स्टेडियम कार्यकारिणी द्वारा किया जा रहा है। सभी खेल-प्रेमियो से निवेदन है कि इस सैंज वैली क्रिकेट कप में सभी वढ़-चढ कर भाग लें। यह सैंज वैली क्रिकेट कप 14 फ़रवरी 2024 से शुरू किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मात्र 64 टीमों को ही शामिल किया जाऐगा। इस क्रिकेट कप में Re-Entry का भी प्रावधान शामिल किया गया है। क्रिकेट कप में भाग लेने वाली टीमों का एडवांस प्रवेश शुल्क 10 फ़रवरी 2024 तक ही लिया जाएगा। ताकि टीमों का पंजीकरण सुनिचित किया जा सके और जिससे टीमों के पूल और मैच सुनिश्चित किए जा सके। इस प्रोतयोगिता में जिला कुल्लू, मंडी एवं हिमाचल के अन्य किसी भी ज़िले से टीमें भाग ले सकती है।

Venue:ढाका स्टेडियम छन्नीनाला, सैंज वैली, लारजी, जिला कुल्लू
Entry Fee5,500/-
Re-Entry Fee4,000/- (टीम के पंजीकरण के लिए 1,000/- रुपये एडवांस में जमा करवाने होंगे )
Winning Prize91,000/- + Trophy (यह प्राइज़ बड़ कर 100,000/- भी हो सकता है )
Runner Up –35,000/-
Trophy Man of the TournamentTrophy
Man of the MatchTrophy (मैन ऑफ द मैच 2nd round से ही दिया
Highest Wicket Taker & Run getter – Trophy (with Orange Cap & Purple Cap)

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करें:-

Contact Number 8219441247, 9816472837, 9817223558, 8091185113

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज