कुल्लू अपडेट,लाहुल स्पिति निवासी श्रुति शाशनी ने हिमाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल के जीएनएम तृतीय वर्ष के परीक्षा में ज़िले में टॉप रैंक हासिल कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है । वहीं डॉ वीके बाली ने कहा की श्रुति शास्त्री ने जिला कुल्लू नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में संस्था का नाम रोशन किया है जिसके लिए छात्र व उनके परिजनों को बधाई दी, वहीं पूरे प्रदेश में 18 वां स्थान भी हासिल किया गौर रहे इस से पूर्व भी चामुंडा नर्सिंग इंस्टीट्यूट मोहल की इस छात्रा ने जीएनएम प्रथम वर्ष व द्वितीय बर्ष की परीक्षा में ज़िले में टॉप रैंक हासिल किया था,शुर्ति शाशनी अपने इस कामयाबी के लिए अपने माता पिता , अपने संस्थान चामुंडा नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंधन व अपने समस्त नर्सिंग छात्र साथियों को समर्पित करती है।श्रुति शाशनी का कहना है कि कठोर परिश्रम व मेहनत से इंसान को हमेशा सफलता मिलती है इसलिए आज के युवाओं को तनाव से दूर रह कर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है और अपने घर परिवार व गुरुजनों का समय समय पर मार्गदर्शन बेहद जरूरी है ।