कुल्लू अपडेट, जिला मुख्यालय स्थित 33/11 केवी, सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 9 फरवरी को मिनी सचिवालय, अस्पताल, बस स्टैंड कुल्लू, खराहल, सेउबाग, बबेली, कोलीबेहड़, गांधीनगर, काईस, भेखली सारी, बंदरोल, बाशिंग, रामशिला आदि में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड कुल्लू के अधिशासी अभियंता विरेंद्र कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। वहाँ उपमंडल बंजार में बिजली बोर्ड की ओर से उपभोक्ताओं से अपने बिजली के बिल 15 फरवरी तक जमा करने के लिए कहा गया है
Author: Kullu Update
Post Views: 1,454