नौकरी , दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ समय पहले दिल्ली के न्यायालयों के लिए कई पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन पिछले काफी दिनों से चल रहे हैं.अब इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों वे तुरंत फॉर्म भर दें.डीएसएसएसबी के इन पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार है. आज के बाद लिंक बंद हो जाएगा इसलिए मौके का फायदा उठाएं.इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 990 पदों पर भर्ती होगी. इसमें सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 41 पद, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 566 पद और पर्सनल असिस्टेंट के 383 पद हैं.आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dsssb.delhi.gov.in.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की हो या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. एज लिमिट 18 से 30 साल है.
आवेदन करने के लिए ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट को 40 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइप राइटिंग और 110 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से शॉर्ट हैंड आता हो.
सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा के बाद होगा जैसे लिखित परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन. आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित श्रेणी और महिलाओं को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. ये सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट) के लिए 47 हजार से डेढ़ लाख के बीच है. पर्सनल असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट) की सैलरी 44,900 से 1,42,400 रुपये के बीच है.