Search
Close this search box.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कुल्लू से शिमला तिरंगा यात्रा,सामान्य वर्ग आयोग का हो गठन

कुल्लू अपडेट,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत अपनी जिला की कार्यकारिणी के साथ बैठक करके कहा है कि महासभा की ओर से जिला कुल्लू से लेकर शिमला तक सवर्ण आयोग और EWS Reservation की मांगों को लेकर 14/02/2024 को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पूर्णत: अन्न त्याग करके निकली जाएगी यात्रा के दौरान केवल जल गृहण किया जायेगा I यह यात्रा प्रदेश के 75 % सामान्य वर्ग के समाज के लिए समाज के संवैधानिक अधिकार सामान्य वर्ग आयोग के गठन और EWS Reservation जो वर्ष 2019 में केन्द्र सरकार ने सामान्य वर्ग के परिवारों के लिए 10% आरक्षण शिक्षा और रोजगार के लिए दिया था और जिन नियमो और शर्तों के साथ केन्द्र सरकार ने लागु किया था उन्ही नियमो को हिमाचल प्रदेश में लागु किया जाये इसके लिए निकाली जाएगी I केन्द्र सरकार ने 25 बीघा से कम कृषि योग्य भूमि और 8 लाख की वार्षिक आय वाले सामान्य वर्ग के परिवारों को इस आरक्षण के अंदर रखा था लेकिन प्रदेश सरकार ने इसमें 5 बीघा से कम कृषि योग्य भूमि और 4 लाख की वार्षिक आय वाले सामान्य वर्ग के परिवारों को ही इस के अंदर रखा है जिससे प्रदेश के हजारों सामान्य वर्ग के युवाओं को इसका लाभ से वंचित रखा गया है Iकुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों के लिए स्वर्ण आयोग की मांग और सामान्य वर्ग के भविष्य के लिए यह यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को कुल्लू के रामशिला में स्थित हनुमान मंदिर से लेकर शिमला में स्थित विधानसभा तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और यह यात्रा पैदल यात्रा होगी। उन्होंने बताया कि महासभा के लोग भारी संख्या में शिमला का रुख करेंगे और पैदल यात्रा करते हुए हर रोज 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान महासभा के कुछ सदस्य अन्न त्याग कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे और इस दौरान सिर्फ पानी पर ही निर्भर रहते हुए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा करते हुए 22 फरवरी को शिमला पहुंच कर अपनी मांगों को मनवाने हेतु विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने स्वर्ण समाज की तरफ से इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश के सामान्य वर्ग के लोगों से 22 फरवरी को भारी संख्या में शिमला में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार स्वर्ण समाज की मांगों को मानती है और उनके लिए स्वर्ण समाज आयोग का गठन करती है तो ऐसे में समस्त स्वर्ण समाज प्रदेश सरकार का पूर्ण समर्थन करेगी और प्रदेश सरकार के लिए धन्यवाद रैली का आयोजन करेगी और यदि प्रदेश सरकार भी उनकी मांगों को नही मानती है तो ऐसे में सामान्य वर्ग लोग आंदोलन का रुख अपनाएंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज