Search
Close this search box.

इस तरह से घर बैठे करें आधार कार्ड को लॉक , नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तमाल

टेक अपडेट , आधार कार्ड आज लगभग देश के सभी लोगों के पास है। आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज भी है और जब इस जरूरी आधार का गलत इस्तेमाल होता है तो बड़ी दिक्कत हो जाती है। इसे रोकने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा दी है, हालांकि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। आइए हम आपको आधार कार्ड लॉक करने का तरीका बताते हैं।

  • मोबाइल से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?
  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब ‘My Aadhaar’ के टैब पर क्लिक करें।
  • अब Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड डालें
  • इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब ओटीपी डालें। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।
  • SMS के जरिए आधार को कैसे लॉक करें?
  • आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजें।
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना होगा।
  • ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें।
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज