Search
Close this search box.

कुल्लू और शमशी में सड़क सुरक्षा के बारे में गीत संगीत , नुक्क्ड़ नाटक से किया जागरूक

कुल्लू अपडेट , 15 जनवरी से 14 फरवरी तक पूरे देश भर में सडक़ सुऱक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन विभाग कुल्लू के रोड सेफ़्टी सेल द्वारा भी उक्त अभियान के तहत आज से कुल्लू में इसकी शुरुआत हुई। मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा भी आज कुल्लू बस स्टैंड व आई टी आई शमशी में यातायात नियमों के बारे गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों व आई टी आई के प्रशिक्षुओं को जानकारी दी।आज हुए कार्यक्रम में मन्नत कला मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मानचंद,ख़ूबराम, अशोक, संजय,चंपा, आशा शर्मा, गोपाल, रिया, ने गीत ,’हेरी शुणी गड्डी चलानी’,’सुनो गौर से गाड़ी वालों’व नुक्कड़ नाटक ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के माध्यम से लोगों को गाड़ी लेने से पहले कानूनन उम्र18 की होना,वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक चलते समय हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट लगाना,ओवर स्पीड व ओवरटेकिंग न करना, किसी भी नशे की हालत में गाड़ी न चलाना, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल नहीं करना, आदि यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। आज हुए कार्यक्रम में आई टी आई शमशी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार, क्षेत्रीय परिवहन विभाग से अशोक कुमार, सुनील कुमार,भीम सिंह,अनुराग शर्मा व बड़ी संख्या में औद्योगिक संस्थान के प्रशिक्षु शामिल हुए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू राजेश भंडारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक जिला कुल्लू सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आम जनता को सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग, सड़क सुरक्षा सेल इस जनजागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है।उन्होंने बताया कि देश में 11 प्रतिशत मृत्यु का कारण सडक़ दुर्घटनाएं बनती हैं, जिसमें लगभग 99 फीसदी सडक़ दुर्घटनाओं का कारण मानवीय चूक होना पाया गया है। इसके अतिरिक्त 65 प्रतिशत सडक़ दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीड जबकि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल तथा नशा कर गाड़ी चलाना भी प्रमुख कारण रहता है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं के कारण कई परिवार तबाह हो गए हैं तथा पीडि़त परिवारों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों की कड़ाई से अनुपालना करते हुए वाहन चलाने का आह्वान किया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज