Search
Close this search box.

आज से amazon पर होगी टेक्नो स्मार्टफोन्स पर भारी छूट , देखें लिस्ट

टेक अपडेट , TECNO Days लौट आए हैं। ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्‍नो के स्‍मार्टफोन्‍स को एमेजॉन (Amazon) पर कम दाम में खरीदा जा सकता है। एक रिलीज में कंपनी ने बताया है कि 7 दिनों तक एमेजॉन पर चलने वाले इवेंट में उसके स्‍मार्टफोन्‍स को आकर्षक ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। ये ऑफर्स 19 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और 25 फरवरी तक चलेंगे। टेक्‍नो के फोल्‍ड और फ्लिप स्‍मार्टफोन्‍स को कम से कम 10 हजार रुपये ‘सस्‍ते’ में खरीदने का मौका है।

इन स्‍मार्टफोन्‍स पर मिलेगी छूट
Amazon पर टेक्‍नो डेज में जिन स्‍मार्टफोन्‍स पर छूट ऑफर की जाएगी, उनमें PHANTOM, POVA, CAMON, और SPARK सीरीज की डिवाइसेज शामिल हैं।

ऑफर्स की बात करें तो Phantom V Fold और Phantom V Flip स्‍मार्टफोन्‍स को 10 हजार रुपये के एक एमेजॉन कूपन के जरिए सस्‍ते में लिया जा सकेगा। इसी तरह से POVA 5 और POVA 5 Pro स्‍मार्टफोन पर 1500 रुपये का एमेजॉन कूपन उपलब्‍ध होगा। Spark 10C स्‍मार्टफोन पर 1 हजार रुपये का एमेजॉन कूपन दिया जाएगा।

Camon 20 सीरीज, SPARK Go 2024 और SPARK 20 स्‍मार्टफोन्‍स पर 2 हजार रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जाएगा।

कौन सा फोन कितना ‘सस्‍ता’, देखें लिस्‍ट

डिवाइस इंट्राडक्‍टरी प्राइस Amazon पर नेट इफेक्टिव प्राइस (₹)

Camon 20 Premier 29,999 24,999
Camon 20 Pro (8/128) 19,999 17,999

Camon 20 Pro (8/256) 21,999 19,999
Camon 20 12,999 11,999

Phantom V Fold 69,999 59,999
Phantom V Flip 54,999 44,999
POVA 5 11,999 10,499
POVA 5 Pro (8/128) 14,999 13,499
POVA 5 Pro (8/256) 15,999 14,499
Spark Go 2024 (3/64) 6,799 6,099
Spark Go 2024 (4/64) 7,099 6,599
Spark Go 2024 (4/128) 7,299 6,799
Spark 20 (8/256) 11,499 10,499
Spark 10C 8,999 7,999

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज