कुल्लू अपडेट , मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी जारी है। कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम के करवट बदलने के बाद कुल्लू के ऊंचे इलाकों व लाहौल घाटी में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मनाली में भी बर्फबारी हो रही है। मौसम के बदले तेवरों से जिले में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लाहौल घाटी के रिहायशी इलाकों में यह साल की दूसरी बर्फबारी है। लाहौल के तिंदी में 20, त्रिलोकनाथ व कुकुमसेरी में 30, पट्टनघाटी के अन्य भागों में 15 से 25, सिस्सू 10, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल 15, जिस्पा 12, कोकसर 30, रोहतांग दर्रा 60, कुंजम दर्रा व बारालाचा दर्रा में करीब 75 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं सीबी रेंज, धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं सहित घेपन पीक, इंद्रकिला, बड़ा और छोटा शिगरी में भी हिमपात हुआ है |