Search
Close this search box.

फिर एक बार सड़कों पर उतरी रोपवे संघर्ष समिति, बिजली महादेव रोपवे के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

कुल्लू अपडेट,बिजली महादेव रोपवे संघर्ष समिति एक बार फिर से रोपवे के विरोध में सड़कों पर में उतर गयी है। प्रस्तावित बिजली महादेव रोपवे के विरोध में सोमवार को बारिश के बीच कुल्लू जिला मुख्यालय में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लोगों ने बिजली महादेव रोपवे का विरोध करते हुए एक स्वर में कहा कि रोपवे को किसी भी कीमत में लगने नहीं दिया जाएगा। इससे पहले बारिश के बीच रामशिला से लेकर ढालपुर तक तीन किलोमीटर तक रैली निकाली गई।उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया गया। बारिश के बावजूद महिलाएं छाता लेकर प्रदर्शन में शामिल हुईं। बारिश भी प्रदर्शनकारियों का जोश कम नहीं कर सकी। लोगों ने बिजली महादेव रोपवे का विरोध करते हुए एक स्वर में कहा कि रोपवे को किसी भी कीमत में नहीं लगने दिया जाएगा। बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद ठाकुर ने कहा कि रोपवे को नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होने कहा की बारिश के कारण कुछ लोग आ नहीं पाए। उन्होने आगे कहा की व्यापार मंडल को तोडा गया। नया व्यापार मंडल बनाया गया। उन्होने कहा की रोपवे के विरोध प्रदर्शन की परमिशन रोकी गयी। उन्होने कहा यह हमारा हक़ है। हम धरना प्रदर्शन कर सकते है। उन्होने आगे कहा की अगर रोपवे लगाना है तो अपनी जगह पर लगाइये। कशावरी फाटी और खराहल घाटी में हम रोपवे नहीं लगने देंगे। रोपवे लगाने की बजाय सड़कों को चौड़ा करने के बारे में सोचें। शांगरी बाग़ से बिजली महादेव सड़क , छरोड़नाला से बिजली महादेव सड़क और भ्रैण पेछा सड़क मार्ग को चौड़ा करें लेकिन उसकी तरफ ध्यान नहीं है। उन्होने कहा की डीसी, एसडीएम और पुलिस अधिकारियों पर दबाब बनाया गया ताकि हम यह प्रदर्शन न कर सकें और यह प्रदर्शन रोक दिया जाये। उन्होने कहा की चुनाव के समय खराहल की जनता ऐसे नेताओं का काले झंडे से स्वागत करेगी। और उन्होने आगे कहा आप रोपवे लगाइये हम भी डटे रहेंगे और रोपवे नहीं लगने देंगे।

जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रोपवे का मुनाफा आधा-आधा करने पर राजी हैं। कुल्लू के विधायक को अंहकार हो गया है। रोज गाड़ियों में घूमते हैं, उन्होंने एक बार भी लोगों से बात करने की कोशिश नहीं की। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जब मणिकर्ण में शरारती तत्वों ने पिछले साल हुड़दंग मचाया तो आपने कुछ नहीं किया। देवता बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जंबाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बिजली महादेव रोपवे को रद्द करे। जनभावना और देव आस्था की कद्र की जाए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज