नौकरी ,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से हजारों पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की आधिकारिक साइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवारों के पास 31 मार्च 2020 के बाद का ग्रेजुएशन पास करने का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
ऐसे होगा चयन :- नोटिफिकेशन के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
वेतन :- इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा.
इतना देना होगा शुल्क :- इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रुपये का शुल्क तय किया गया है. जबकि पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. सभी महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस तरह करें अप्लाई
स्टेप 1: भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार अप्लाई के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार मांगी गई डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.