Search
Close this search box.

सीएम सुक्खू कल केलांग में करेंगे शरद उत्सव और इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि का शुभारंभ

हिमाचल न्यूज़ , मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 25 फरवरी को लाहौल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केलांग में शरद उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना को भी शुरू करेंगे। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500-1500 रुपये मिलेंगे। सीएम सवा दो घंटे के प्रस्तावित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों के 70.11 करोड़ रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के लाहौल दौरे से जहां प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है, वहीं घाटी के लोगों में विकास से संबंधित कई अहम घोषणाएं होने की उम्मीद जगी है। घाटी के लोगों का कहना है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री लाहौल-स्पीति के लिएबड़ी घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री रविवार सुबह शिमला के अनाडेल हेलीपैड से 9:55 पर रवाना होंगे और 10:55 पर स्तींगरी हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। वहां से सड़क मार्ग होते हुए 11:15 बजे मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड केलांग पहुंचेंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज