Search
Close this search box.

मणिकर्ण घाटी के शाट में ढाई मंजिला मकान जला , 90 लाख का नुक्सान

कुल्लू अपडेट ,मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत शाट के शाट गांव में मंगलवार को लकड़ी से बना ढाई मंजिला 12 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में करीब 90 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार चमन लाल पुत्र दौलत राम निवासी शाट के मकान में करीब 12:30 बजे आग की चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। गांव के लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़े। दमकल विभाग को भी सूचित किया। ग्रामीण दमकल की टीम के पहुंचने तक अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घटना के समय बुजुर्ग महिला ही घर पर थी, लेकिन उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। महिला घर से बाहर निकल गई थी। परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम कर रहे थे। आग की घटना से परिवार के आठ लोगों से छत छिन गई है। परिजन गहरे सदमे में है। दमकल चौकी जरी के प्रभारी तुलसी राम ने कहा कि ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया। नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है। हल्का पटवारी की ओर से 90 लाख नुकसान का आकलन किया गया है। प्रशासन की ओर से 20,000 फौरी राहत दी गई है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज