Search
Close this search box.

बनखंडी-हरिपुर रोड पर हादसा ,सड़क से नीचे पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

हिमाचल न्यूज़(काँगड़ा) , पुलिस थाना हरिपुर के तहत बनखंडी-हरिपुर रोड पर गुग्गा मंदिर के पास वीरवार को एक ट्रैक्टर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम कुमार (44) पुत्र प्रकाश चंद निवासी शेर लुहारा के रूप में हुई है। वीरवार को राम कुमार खाली ट्रैक्टर लेकर बनखंडी से हरिपुर की तरफ आ रहा था।बनखंडी-हरिपुर रोड पर गुग्गा मंदिर के पास राम कुमार ट्रैक्टर से अचानक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क से गिरकर कर पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरिपुर पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ पवन कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज