कुल्लू अपडेट ,पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत जगतसुख में भनारा के जंगल में आग लगने से वन संपदा को नुकसान हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि यह लोगों के बगीचों तक पहुंच गई। इससे सेब के लगभग 25 पेड़ झुलस गए। आग से भनारा के छापे राम के 10 और सेना देवी के 15 पेड़ों को नुकसान हुआ।अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लाया। अग्निशमन विभाग ने लगभग 20,000 रुपये के नुकसान का आकलन किया है। राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं। अग्निशमन केंद्र के अधिकारी शरणपथ बिष्ट ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 56