टेक अपडेट ,YouTube ने पिक्चर-इन-पिक्चर (पीआईपी) फीचर को अब सभी के लिए जारी करना शुरू कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले पीआईपी फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही था यानी जो पैसे देते थे, वही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।
YouTube के पीआईपी मोड के साथ एक शर्त थी कि यह अमेरिकी यूजर्स के लिए फ्री था और अमेरिका से बाहर के यूजर्स के लिए पेड था। अब इसे ग्लोबली फ्री कर दिया गया है। पीआईपी मोड को साल 2021 में लॉन्च किया गया था।
पीआईपी मोड का फायदा यह है कि आप किसी अन्य एप को यूज करते हुए भी YouTube के वीडियोज को देख सकते हैं। यदि आप YouTube के एक नॉन-प्रीमियम यूजर हैं और अभी तक यह फीचर आपको नहीं दिख रहा है तो एक अपडेट के बाद यह आपको मिल जाएगा।
YouTube की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। एक लीक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। बता दें कि भारत में यूट्यूब प्रीमियम का मासिक कीमत 129 रुपये है। नए यूजर्स के लिए एक महीने का प्लान फ्री मिलता है और छात्रों के लिए यह 79 रुपये का है। एक प्लान में फैमिली के पांच लोग शामिल हो सकते हैं।