कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रही है।इसी के तहत पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत चील मोड़ के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को 159 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। अब अदालत द्वारा चरस के साथ पकड़े युवक को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। चरस तस्करी को लेकर युवक से पूछताछ चल रही है। दो मार्च को फिर से युवक को अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस ने 159 ग्राम चरस के साथ पकड़े अमित निवासी फतेहपुर जिला कांगड़ा को वीरवार को कुल्लू की अदालत में पेश किया जहां उसे रिमांड पर रखने के आदेश जारी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।