कुल्लू अपडेट , जल शक्ति विभाग ने रामशिला और टापू पुल के पास पंप हाउस को दुरुस्त कर दिया है। पंप हाउस दुरुस्त होने से न्योली थरमाण, चंसारी पूईद सहित अन्य उठाऊ पेयजल योजना में आपूर्ति सुचारु हो सकेगी। ग्रामीणों को गर्मियों में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आठ महीने पहले ब्यास की बाढ़ ने रामशिला के समीप जल शक्ति विभाग के पंप हाउस को काफी क्षति पहुंचाई थी। साथ ही टापू पुल के पास भी पंप को नुकसान था।
अब जल शक्ति विभाग ने पंप हाउस की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। खराहल घाटी के गांवों के लिए चलाई जा रही उठाऊ पेयजल योजनाओं का जिम्मा इन्हीं पंप हाउसों पर रहता है। इन योजनाओं से खराहल घाटी के दर्जनों गांवों की प्यास बुझती है। अगर यहां की मशीनें ठप हो जाएं तो पानी की आपूर्ति पर असर पड़ता है। खराहल क्षेत्र में पानी की काफी समस्या रहती है। हालांकि ब्यास-16 टंकी उठाऊ पेयजल योजना बनकर तैयार है लेकिन इसमें अभी तक काम बचा है। जैसे ही यह काम पूरा होता है तो इसके शुरू करने से खराहल में पानी की समस्या दूर होगी। ऐसे में खराहल घाटी के लोगों को भी उठाऊ पेयजल योजना शुरू होने का इंतजार है। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा की बारिश से हुए नुकसान के बाद पंप हाउस की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। विभाग की ओर से अन्य स्कीमों में मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं।