Search
Close this search box.

सशक्त महिला योजना पर न्योली पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित

कुल्लू अपडेट ,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत 1 मार्च से 8 मार्च तक जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत आज पहले दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय कुल्लू द्वारा न्योली पंचायत घर में सशक्त महिला योजना पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कटराईं धनी राम ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि एस0एम0के0 की प्रधान व न्योली पंचायत की पूर्व प्रधान निर्मला ठाकुर तथा रिसोर्स पर्सन डा0 दिव्या गोस्वामी आयुर्वेदा मैडीकल ऑफिसर जाणा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। वहीं रिसोर्स पर्सन डा0 दिव्या गोस्वामी ने महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं व किशोरियों में होने वाले अनीमिया के कारण व इससे बचाव के बारे में भी बताया। वहीं जिला परियोजना सहायक पोषण अभियान प्रियंका राजपूत ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भेदभाव को दूर कर समानता स्थापित करना ही महिला सशक्तिकरण का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को परिवार व समाज में सम्मान मिलना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के अवसर मिल सके। इस दौरान मिशन शक्ति के डी0ई0ओ0 मोनिका ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में पर्यावेक्षक पूईद हेत राम सहित महिला मंडल की महिलाएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं भी उपस्थित रही

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज