कुल्लू अपडेट, गत दिन मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ीदागरां (अरछंडी) में आग जनी से स्थानीय निवासी टेक चंद का मकान आग की भेंट चढ़ा जिसमें टेक चंद की जिंदगी भर की कमाई चंद घंटों में स्वाहा हो गई, परिवार के पास न छत रही न ही वर्ष भर खेतों में उगाई की फसल का आनाज रहा, परिवार प्रशासन एवं समाज सेवी संस्थाओं द्वारा दी गई सहायता से अपनी रोजी रोटी चलाने पर मज़वूर है ऐसे में प्रदेश कांग्रेस सचिव व मनाली गैस सर्विस (भारत गैस) के वितरक एवं समाज सेवी देवेन्द्र नेगी व बागवान संगठन के महासचिव राजीव ठाकुर ने प्रभावित परिवार को गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा प्रदान कर राहत प्रदान की इस अवसर साथ आय मनाली कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश ठाकुर अन्य साथ आय युवाओं ने दोनों नेताओं का धन्यवाद किया
Author: Kullu Update
Post Views: 977