कुल्लू अपडेट ,अगर हौसले बुलंद हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। या यूँ कह लें की यदि कुछ पाने की चाह हो तो एक न एक दिन वो चीज़ जरूर मिलती है। कुछ ऐसा ही हुआ है मौहल के रहने वाले भूपेंदर ठाकुर के साथं।अपनी कड़ी मेहनत के कारण उन्हें जिला कुल्लू कोर्ट में प्रोटोकॉल ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिली है। उन्होने पुरे हिमाचल में तीसरा रैंक हासिल किया है। भूपेंदर ठाकुर की माता का नाम सुनीता देवी और पिता का नाम पदम् देव ठाकुर है। उनकी माता आंगनवाड़ी में कार्यरत है और पिता मौहल में दुकान चलाते है।भूपेंदर ठाकुर बचपन से ही पढ़ने लिखने के शौक़ीन थे भूपेंदर ठाकुर ने अपनी पढ़ाई डी.ए वी स्कूल मौहल से की है। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता पिता काफी प्रसन्न है और पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है। उन्होने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता तथा अध्यापकों को दिया है। उन्होने सभी युवाओं को कहा की मेहनत करते रहे। मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलेगा।