कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी के साथ लगते चौहकी गांव में एक अढ़ाई मंजिल मकान में आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आयुष पुत्र रूम सिंह और नरेश पुत्र वालाराम गांव चौहकी डाकघर व् तहसील जरी जिला कुल्लू के अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गयी।आग लगने के कारण प्रभावित परिवार को करीब 7 लाख रूपये का नुक्सान हुआ है और 1 करोड़ की सम्पति को जलने से बचाया गया है। आग के कारण किसी भी व्यक्ति को नुक्सान नहीं हुआ है।
![](https://kulluupdate.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-02-at-8.24.35-PM-1024x1024.jpeg)
![Kullu Update](https://secure.gravatar.com/avatar/2c0d87d2ee978763daec3adc59489755?s=96&r=g&d=https://kulluupdate.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Kullu Update
Post Views: 62