कुल्लू अपडेट,उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में आज आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान निर्वाचन अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय हेतु विभिन्न प्रकार की दरों के निर्धारण बारे जिला के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), कुल्लू द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्ससिस्ट) की जिला ईकाई के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), कुल्लू द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को क्रमवार विभिन्न प्रकार की वस्तुओं, वाहनों, जलपान एवं भोजन इत्यादि की प्रस्तावित दरें, जोकि सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एसडीएम) मनाली, कुल्लू, आनी व बन्जार से प्राप्त हुई थी, उनकी सयुंक्त प्रस्तावित दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके पश्चात जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रस्तावित दरों में कटौती व बढ़ौतरी करने बारे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये, जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), कुल्लू द्वारा स्वीकृत किया गया और प्रस्तावित व सुझाई गई दरों को समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी स्वीकार किया गया। बैठक के अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), कुल्लू द्वारा समस्त प्रतिनिधियों का उनके सहयोग के लिये धन्यवाद किया गया और उन्हें बताया गया कि जल्द ही इन दरों को अधिसूचित कर लिया जाएगा और उसकी प्रति समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इस दौरान श्री अश्वनी कुमार, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी एवं नोडल अधिकारी, व्यय एवं अनुवीक्षण समिति, कुल्लू व तहसीलदार (निर्वाचन), जिला निर्वाचन कार्यालय, कुल्लू भी मौजूद रहे।