कुल्लू अपडेट,सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू ने आज यहां बताया कि 11 केवी सरवरी फीडर की तारों की क्षमता को बढ़ाने व केबल बिछाने के कार्य के कारण 10 मार्च 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक ज्यूडिशल कंपलेक्स ढालपुर, नियर शोभाला बीएसएनएल कंपलेक्स, खोरी रोपा, सरवरी, सुल्तानपुर ,बस स्टैंड ,शीतला माता मंदिर, फील्ड हॉस्टल ,बाबा बालक नाथ , शीशामाटी, देवधार शेतापाट, चामुंडा नगर ,अप्पर मियां बेहड, आईटीआई ,जीएम इंडस्ट्री आदि क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,492