कुल्लू अपडेट,परियोजना स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन एसडीएम मनाली रमन शर्मा की अध्यक्षता में आज अंबेडकर भवन पतलीकुहल में किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि समाज में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का अधिक योगदान है क्योंकि महिलाएं अपनी जिम्मेवारी विभिन्न क्षेत्रों में बड़े समन्वित रूप से निभाती हैं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी महिलाओं द्धारा समूह गान, एकल गान, एकल नृत्य आदि की प्रस्तुतियां भी दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी, कटराई, धनी राम ने उपस्थित सभी का स्वागत किया इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभार्थी नवजात बच्चियों को प्रमाणपत्र तथा गिफ्ट किट भी प्रदान किए।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,499