कुल्लू अपडेट, पिछले तीन वर्षों से जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित अग्निशमन केंद्र में सेवाएं दे रहे लीडिंग फायरमैन सरनपत बिष्ट की पदोन्नति हुई और अब वे एस एफ ओ मनाली के रूप में अपनी सेवाएं देंगे ।अधीक्षक गृहरक्षा सप्तम वाहिनी राजेश ठाकुर व स्टेशन फायर आफिसर प्रेम भारद्वाज ने रैंक पहनाकर उन्हें नए कार्यभार हेतु शुभकामनाएं दी ।
Author: Kullu Update
Post Views: 990