हिमाचल न्यूज (हमीरपुर ), सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेले शुरू होने पहले से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार को करीब 15 हजार भक्तों ने बाबा की पवित्र गुफा में शीश नवाया। मंदिर न्यास प्रशासन भी 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र मेलों की तैयारियों में जुटा है। चैत्र मेलों के दौरान देश-विदेश से दियोटसिद्ध में पहुंचने वाले भक्तों की सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।दियोटसिद्ध में पहली बार चैत्र मेलों के दौरान होने वाली गतिविधियों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। वहीं, पुलिस विभाग और न्यास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की भी नजर रहेगी। इसके अलावा 24 घंटे पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। चैत्र मेलों के लिए दियोटसिद्ध नगरी को चार सेक्टरों में बांटा जाएगा। एसडीएम बड़सर डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से दियोटसिद्ध आने वाले बुजुर्ग, बच्चों और बीमार भक्तों की सुविधा के लिए 24 घंटे गाड़ियों की निशुल्क सेवा की व्यवस्था की जाएगी। यह गाड़ियां 24 घंटे मंदिर परिसर में उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा 24 घंटे अटूट लंगर की सुविधा रहेगी। 13 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र मेलों के दौरान मंदिर परिसर, लंगर परिसर और न्यास की कैंटीन नंबर एक और दो तक ढोल-नगाड़ों पर पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर हथियारों पर भी पाबंदी रहेगी। इसमें मंदिर परिसर की ड्यूटी में लगे कर्मचारी शामिल नहीं रहेंगे। दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिन्हें मेलों से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। उधर, डीएसपी बड़सर सचिन हीरेमठ ने कहा कि चैत्र मेले के दौरान पहली बार दियोटसिद्ध में ड्रोन से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।