Search
Close this search box.

नग्गर के दलीप सिंह ने स्नो मैराथन के तीसरे संस्करण में 5 किमी में हासिल किया दूसरा स्थान

कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के बीच मनाली के साथ लगते जाणा गाँव में आज स्नो मैराथन का आयोजन किया गया । इस स्नो मैराथन में जंहा देश के अलग राज्यों सहित देश विदेश के धावकों ने भी भाग लिया ।वंही भारतीय सेना के जवानों ने भी इस स्नो मैराथन में भाग लिया ।स्नो मेराथन का आयोजन रीच इंडिया और हिमाचल पर्यटन विभाग द्वारा तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया था ।जिसमें देश और विदेश के चार कैटेगरियों में 200 से भी अधिक धावकों ने दम खम दिखाया। इस आयोजन में रुस, अमेरिका, यूके और श्रीलंका के धावकों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की। दुनिया के सबसे ऊंचे और एशिया के एकमात्र स्नो मेराथन के तीसरे संस्करण में नग्गर के पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के दलीप सिंह ने 46 साल की उम्र में पुरुष वर्ग 5 किमी में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होने युवाओं से अनुरोध किया है कि “नशे को ना कहें” और “हिमालय को हरा-भरा और स्वच्छ रखें” का संकल्प लें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज