हिमाचल न्यूज़ (चम्बा ),आजकल हिमाचल में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। इसी के चलते भरमौर-पठानकोट हाईवे पर समलेऊ चौक के समीप पुलिस टीम ने एक कार से पंजाब के दो युवकों को 7.53 ग्राम चिट्टे संग पकड़ा है। चिट्टे के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान सुखवीर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव चकभंगेवाला फिरोजपुर पंजाब और हरजिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय कमलजीत सिंह निवासी गांव साहंके फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी जांच आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि चिट्टे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 67