कुल्लू अपडेट ,पर्यटन नगरी मनाली के शुरू में एक होटल के कमरे में पर्यटक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि शुरू के एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि कमरे में रोहित भार्गव( 42) पुत्र एसपी भार्गव निवासी 282 जागृति अनकलेव, सकरपुर, ईस्ट दिल्ली मृत अवस्था में पड़ा था। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि शव को शव गृह मनाली में रखा गया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,039