कुल्लू अपडेट ,देवता जमलु ऋषि के सम्मान में लगघाटी के शिलाग्रां में बनाया बिरशु मेला अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड कुल्लू ब्लॉक हरदयाल सिंह रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि l किसान युवक मण्डल शिलाग्रां द्वारा आयोजित मेला बिरशु सांस्कृतिक संध्या का समापन अध्यक्ष हरदयाल सिंह द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि आजकल विपक्ष के लोग इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का मजाक बना रहे हैं, ऐसा ही मजाक विपक्ष के लोग मनरेगा , इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन ,बेरोजगार भत्ता योजना, इत्यादि का उड़ाते थे। यह सारी पेंशन योजना कांग्रेस सरकार की देन है और और सारी योजनाएं लाभकारी सिद्ध हो रही है और सफल योजनाएं हैं। कांग्रेस सरकार जो वादा करती वो पत्थर की लकीर की तरह होती हैं, कॉग्रेस ने हर एक घोषणा सरकार बनने के वाद पुरी की है l कांग्रेस सत्यमेव जयते पर आधारित पार्टी l इस मौके पर मंडल पवनंग के प्रधान संजय ठाकुर, शिवराड़ी युवक मंडल फलाण के प्रधान संजय ठाकुर, नारायण युवा क्लव खनिपान्ध के पूर्व सचिव यशपाल सिंह, नारायण युवा क्लब खनिपान्ध के सचिव दीपक ठाकुर सदस्य , सदस्य सुनील दत्त, नारायण युवा क्लव के सदस्य अजय ठाकुर, दलजीत सिंह सांस्कृतिक सचिव, सदस्य मनोहर ठाकुर , किसान युवक मण्डल शिलाग्रां के प्रधान प्रकाश चंद, उपप्रधान महावीर, सचिव बलदेव , सहसचिव इंद्रजीत , कोषाध्यक्ष तेजा, सलाहकार संजय विशेष रूप से उपस्थित रहे, युवक मण्डल के सदस्यों ने कहा कि फलाण पंचायत को सड़क पहुँचाने में सरकार से विनती है कि सरकार तीव्रता लाए।