Search
Close this search box.

17 मार्च को बिजली महादेव स्थल की सफाई करेगा वाई डी ऐ गरशा

कुल्लू अपडेट ,यंग द्रुकपा संघ (वाई डी ऐ) गरशा और लिव टू लव संस्था इस वर्ष अपनी हिमालयन क्षेत्र में 11वी इको पद यात्रा आयोजित करेगी l वाई डी ऐ गरशा के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि रविवार 17 मार्च को कुल्लू के प्रमुख तीर्थ स्थल बिजली महादेव में सफाई अभियान आयोजित की जा रही है l जिसमें उन्होंने सभी को आमंत्रित किया है l संघ के प्रेस सचिव ने कुंगा बोध ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान को इको पद यात्रा के नाम से जाना जाता है जिसमें वाई डी ऐ गरशा लाहौल और कुल्लू के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हर वर्ष यात्रा कर समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का संदेश देती है l इस यात्रा मे सेंकड़ों लोग शामिल हो कर वहा सफाई भी करते हैं और एक दूसरे को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होने के साथ मानव समाज को पर्यावरण के लिए कार्य करने का संदेश भी देते हैं l उनका कहना है कि हम अक्सर देखते हैं कि पहाड़ो के तीर्थ स्थलों पर काफी कूड़ा होता है जिससे की वहां सफाई करना पड़ता है l उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सेंकड़ों श्रद्धालू और वॉलंटियर शामिल होंगे l उन्होंने बताया कि संघ ने अब तक कुल्लू और लाहौल मे एसे 10 इको पद यात्रा आयोजित किए है जिसमें की हज़ारों कूड़े की बोरियों को इकठ्ठा कर उनको कूड़ा निष्पादन केंद्र मे भेजा गया वही लाहौल घाटी में हज़ारों की संख्या में पेड़ भी संघ द्वारा अभी तक लगाए गए हैं l उनका कहना है कि सभी को अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर ऐसे इको पद यात्रा कर पर्यावरण के लिए अपना योगदान देना चाहिए जिससे कि हमारा वातावरण सन्तुलित रहे l उन्होंने बताया कि सभी सुबह 7 बजे बिजली महादेव के लिए रवाना होंगे और वहां की सफाई करने के साथ सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा l सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी और आने जाने की व्यवस्था भी वाई डी ऐ गरशा संघ द्वारा की गयी है l किसी भी जनकारी के लिए 7876502626, 9459034797 पर संपर्क कर सकते हैं

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज