कुल्लू अपडेट , कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना, जायका चरण-दो खंड कार्यालय कुल्लू के अंतर्गत आने वाली उप परियोजना ‘व्यासर से मापक’ में एक दिवसीय सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 40 किसानों को जागरूक किया गया । इस शिविर में कृषक विकास संघ व्यासर से मापक के प्रधान सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया जिसमें फसल विविधीकरण के साथ-साथ सिंचाई एवं जल प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इसके उपरांत बहाव सिंचाई उप परियोजना व्यासर से मापक को सफल बनाने हेतु सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया । जिसमे सभी किसानों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश में फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के खंड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डॉ० सुधीर कुमार द्वारा इस मौके पर उपस्थित किसान वर्ग को परियोजना का लक्ष्य किसानों को फसल विविधीकरण से जोड़कर उनकी आय को कई गुणा करना तथा किसानों को आवश्यकता हेतु मूल्यांकन पर किसानों को विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया, उन्होंने बताया कि नकदी फसलों के उत्पादन से किसानों कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा उनकी आय को दोगुना करने जिससे वह आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़ सकते हैं । इस शिविर में खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू से खंड परियोजना प्रबंधक डॉ० सुधीर कुमार , सहायक अभियंता भरत भूषण, कनिष्ठ अभियंता कुमारी तरुणा शर्मा तथा कृषि अधिकारी सपना व हेम लता मौजूद रहे I