Search
Close this search box.

देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में 25 मार्च को कुल्लू के अखाडा में मनाया जाएगा फ़ाग मेला

कुल्लू अपडेट , जिला मुख्यालय कुल्लू के अखाड़ा बाजार में आयोजित किए जाने वाले पारंपरिक फाग मेले में 300 महिलाएं महानाटी में भाग लेंगी। महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजकर नाटी डालेंगी। इसके लिए मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दो दिवसीय फाग मेले को देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाया जाता है। यह मेला होली के दूसरे दिन 25 मार्च से मनाया जाएगा। कुल्लू में एक दिन पहले होली पर्व मनाया जाता है। ऐसे में अखाड़ा बाजार में फाग मेला 25 और 26 मार्च को मनाया जाएगा। 26 मार्च को महानाटी का आयोजन किया जाएगा। फाग मेला वेलफेयर सोसायटी ने मेले की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। सोसायटी के मुख्य सलाहकार दिनेश सेन, महासचिव कार्तिक चौधरी ने कहा कि मेले की सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने के लिए मेले का आयोजन होगा। सोमवार को कुल्लू में प्रेसवार्ता में कहा कि मेले में देवता ध्रुव ऋषि रामशिला स्थित हनुमान मंदिर से लेकर मेला स्थल तक परिक्रमा करेंगे। इसमें लोग देवता का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। दिनेश सेन ने कहा कि इस दौरान भजन-कीर्तन के साथ 26 मार्च को महानाटी होगी। मेले में व्यापार मंडल कुल्लू भी अपना सहयोग करेगा और इसमें लोगों को महिलाओं के हाथों से निर्मित सामान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की सुमनलता भी मौजूद रहीं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज