कुल्लू अपडेट ,विजिलेंस की टीम ने बंजार में एक पंचायत सचिव के निर्माणाधीन मकान से सरकारी सीमेंट के 98 बैग बरामद किए हैं। इसके अलावा मौके से सीमेंट के 27 बैग खाली मिले हैं। विजिलेंस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।कुल्लू विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। विजिलेंस कुल्लू टीम के इंस्पेक्टर कुलवंत और एसआई प्रकाश चंद के नेतृत्व में टीम उपमंडल बंजार के एक निर्माणाधीन मकान के पास पहुंची। जांच में सरकारी सीमेंट के 98 बैग मिले। सरकारी कर्मचारी के घर के निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल होने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बंजार की देउठा पंचायत की महिला सचिव के घर में लेंटर डालने में यह सीमेंट इस्तेमाल हो रहा था। मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम को देखकर हर कोई दंग रह गया। टीम ने सीमेंट के 98 बैग के साथ खाली 27 बैग भी कब्जे में लिए। डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायत सचिव के घर निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है। टीम ने मौके पर जाकर सीमेंट बरामद किया है। कहा कि पंचायत सचिव कविता और उनके पति महेंद्र सिंह निवासी बंजार जिला कुल्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सरकारी सीमेंट यहां कैसे पहुंचा, इसका भी पता लगाया जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।