टेक अपडेट ,Meta के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप कहेंगे कि इसी का तो इंतजार था। WhatsApp स्टेटस फीचर के लिए एक बड़ा अपडेट जारी करने वाला है जिसके बाद कुछ लोगों के लिए तो यह फीचर मुसीबत बन जाएगा लेकिन कुछ लोगों के लिए यह तोहफा भी होगा। WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद आप अपने स्टेटस में किसी को टैग कर सकेंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसा कि पहले से इंस्टाग्राम और फेसबुक में है। आप अपने स्टेटस में जिसे टैग करके उसे टैग होने का नोटिफिकेशन मिलेगा।
आसान शब्दों में कहें तो आप जिसके लिए स्टेटस लगाएंगे उसे हर हाल में देखना ही पड़ेगा। WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है। नए फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.6.19 पर हो रही है। यदि आप भी एक बीटा यूजर हैं तो आप इस फीचर को देख सकते हैं और इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप एक और प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा। WhatsApp इस पर रोक लगाने जा रहा है। नया फीचर WhatsApp की प्राइवेसी का ही हिस्सा है। कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद आप किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तो ले पाएंगे लेकिन वह ब्लैंक होगा यानी फोटो नहीं दिखेगी। फिलहाल व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। नए फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.4.25 पर देखा गया है