Search
Close this search box.

बीएसएफ में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ग्रुप बी और सी के पदों के लिए आवेदन शुरू,

नौकरी ,बीएसएफ भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. बीएसएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 82 रिक्तियों को भरना है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.रिक्तियों का विवरण :-सहायक विमान मैकेनिक (एएसआई): 08 पदसहायक रेडियो मैकेनिक (एएसआई): 11 पदकांस्टेबल (स्टोरमैन): 03 पदबीएसएफ इंजीनियरिंग सेट-अप में भर्तीग्रुप बी के पद:-एसआई (वर्क्स): 13 पदएसआई/जेई (चुनाव): 09 पदग्रुप सी के पद :-एचसी (प्लंबर): 01 पदएचसी (बढ़ई): 01 पदकांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर): 13 पदकांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक): 14 पदकांस्टेबल (लाइनमैन): 09 पद जरूरी योग्यता :- असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक पद के लिए संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. सहायक रेडियो मैकेनिक (एएसआई) के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं कांस्टेबल (स्टोरमैन) के लिए विज्ञान के साथ 10वीं और एसआई (वर्क्स) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. सैलरी :-एयर विंग – 29200 रुपये से 92300 रुपये और 21700 रुपये से 69100 रुपयेइंजीनियरिंग – 35400 रुपये से 112400 रुपये और 25500 रुपये से 81100 रुपयेआवेदन शुल्क:- बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप में ग्रुप बी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 200 रुपये + 47.20 रुपये सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि बीएसएफ इंजीनियरिंग में बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप और बीएसएफ एयर विंग ग्रुप सी के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये + 47.20 रुपये देना होगा.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज