Search
Close this search box.

होली पर WhatsApp यूज़र्स को बड़ा तोहफा , अब व्हाट्सएप से ही बना सकेंगे AI इमेज

टेक अपडेट ,ChatGPT के आने के बाद से एआई टूल की मांग हद से ज्यादा हो गई है। हर कोई एआई इमेज बनाना चाहता है। चैटजीपीटी के बाद कई अन्य एआई टूल भी लॉन्च हुए हैं जिनका लोग इस्तेमाल अलग-अलग काम के लिए कर रहे हैं। WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। WhatsApp के लिए जब भी कोई फीचर लॉन्च होता है तो वह तुरंत पोपुलर हो जाता है। अब मेटा ने WhatsApp के लिए बड़ी तैयारी की है। WhatsApp अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद WhatsApp को एआई का सपोर्ट मिल जाएगा और इसी एआई टूल से यूजर्स WhatsApp पर ही तस्वीरें बना सकेंगे और उन्हें एडिट भी कर सकेंगे। WhatsApp के इस नए एआई फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है और कुछ हफ्तों में इसका अपडेट जारी किया जा सकता है। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.7.13 पर हो रही है। बीटा वर्जन पर AI इमेज इडिटर को देखा गया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को HD के आइकन के पास ही कई सारे एआई फीचर्स जैसे बैकड्रॉप, री-स्टाइल और एक्सपैंड मिलेंगे। मेटा अपने तमाम प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के लिए एआई को लेकर काफी गंभीर है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज