कुल्लू अपडेट ,लाहौल-स्पिति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डाक्टर रामलाल मारकंडा ने रवि ठाकुर को विधानसभा उपचुनाव के लिए लाहौल-स्पिति से भाजपा का टिकट देने पर कडा एतराज जताया है , मारकंडा ने कहा की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें गुमराह किया है , आज तक वे मुझे टिकट देने की बात करते रहे और टिकट रवि ठाकुर को दे दी। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रवि ठाकुर को टिकट दे कर कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खिलवाड किया है। उन्होने भाजपा को लाहौल-स्पिति में खडा करने के लिए जी जान से मेहनत की है , लाहौल-स्पीति भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रवि ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याक्षी बनाने पर कडा विरोध जताया है।भाजपा के उदयपुर ,केलांग तथा स्पिति मण्डल के समस्त पदाधिकारियों ने रवि ठाकुर को टिकट मिलने के कारण सामुहिक इस्तीफा दे दिया है ,मारकंडा ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक के बाद अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।