Search
Close this search box.

सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में ऊना को हराकर कुल्लू की टीम बनी विजेता

कुल्लू अपडेट,हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की टीम पहली बार विजेता बनी है। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में कुल्लू की टीम ने ऊना को पराजित किया था। टीम के बेहतर प्रदर्शन से जिला कुल्लू क्रिकेट संघ गदगद है और मंगलवार को टीम का जोरदार स्वागत किया गया। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह तथा महासचिव शिव कपूर ने कहा कि विजेता टीम का कुल्लू में भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया। कहा कि कुल्लू की टीम के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू से लेकर फाइनल तक अच्छा खेल दिखाया।गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी शानदार रही है। इसी के चलते 50 सालों के इतिहास में कुल्लू सीनियर टीम विजेता बन पाई है।हालांकि इससे पहले टीम उपविजेता रह चुकी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने विजेता टीम को 51000 रुपये की घोषणा की। उन्होने कहा की एक विशेष समारोह रखेंगे और इन सभी खिलाडियों को सम्मानित करेंगे। उन्होने कहा की हम स्टेडियम के लिए जगह ढूंढ रहे है।अगर हमें कोई जगह मिलती है तो कुल्लू क्रिकेट बारह महीने होगी और कुल्लू के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज