कुल्लू अपडेट ,जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित अखाड़ा बाजार में मंगलवार को दो दिवसीय पारंपरिक फागू जाच मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है।मेले में देव परंपराओं का निर्वहन हुआ। मेले की अंतिम दिन देवता ध्रुव ऋषि और देवता चंद्रमोली संगम महादेव ने मेला ग्राउंड से लेकर रामशिला हनुमान मंदिर तक लाव लश्कर के साथ परिक्रमा की। लोगों ने देवताओं का दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।महिलाओं द्वारा पारम्परिक परिधान पहनकर कुल्ल्वी नाटी की गई। महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया। मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था जिसमें उन्होने हाथ से बनी हुई चीज़ें रखी हुई थी।वहीं देव परम्पराओं के साथ ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाया जा रहा फ़ाग मेला सम्पन्न हुआ।
Author: Kullu Update
Post Views: 74