Search
Close this search box.

उपायुक्त राहुल कुमार ने लाहौली बोली में लिखे मतदाता जागरूकता गीत का किया विमोचन

हिमाचल न्यूज़ ,ज़िला लाहौल स्पीति में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन भागीदारी (स्वीप )कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करवाने की दृष्टिगत अनेक गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। इसी कड़ी में आज केलांग मुख्यालय में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने मतदाता जागरूकता गीत के वीडियो का विधिवत रूप से विमोचन किया। जिसे लाहौली बोली में स्थानीय महिला कलाकारों द्वारा सुंदर, सरल व सहज तरीके से गीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। जिसमें गीत के बोल “ गेता वोट रंड्री योग” मैं भी वोट देने जाऊंगी। गीत के वीडियो लॉन्च के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति ने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में इस मर्तबा लोकसभा व विधानसभा के उपचुनावों के दौरान जिला में 75 प्रतिशत से भी अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करें और अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भूमिका अदा करें।उन्होंने यह भी बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला लाहौल स्पीति में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वह उनकी सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मतदाता सूची में उनके मौजूदा विवरणों को सही करने और स्थानांतरित और मृतक परिवार के सदस्यों के नाम हटाने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में शिक्षित किया जा रहा | राहुल कुमार ने यह भी बताया कि स्वीप गतिविधियों का उद्देश्य मतदाताओं को नैतिक मतदान के बारे में उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन, ऑफ़लाइन सुविधाओं के बारे में सूचित करना भी है जैसे कि वोट कैसे डालें, चुनाव के दौरान भ्रष्ट आचरण को रोकने के लिए चुनाव मशीनरी की मदद कैसे करें की भी बहुमूल्य जानकारियां को आम मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम व स्वीप नोडल अधिकारी खुशविंदर, ई डिस्टिक मैनेजर प्रदीप कपिलेश व लायुल सुर संगम के निदेशक किशन हंस भी मौजूद रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज