कुल्लू अपडेट , लगघाटी के तहत आने वाले छुरला गांव में माता भागासिद्ध के सम्मान में मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु माता भागासिद्ध के दर्शन के लिए उमड़ेंगे। खास बात यह है कि इस बार मेले में माता चामुंडा नशाला भी लाव-लश्कर के साथ शामिल हो रही हैं। 29 मार्च को डुघीलग में मेला मनाया जाएगा। मेले को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

Author: Kullu Update
Post Views: 1,227



