कुल्लूअपडेट , जिले की मणिकर्ण घाटी के जरी इलाके में तीन दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि 132 केवी उच्चताप लाइन में आवश्यक कार्य को देखते हुए 33 केवी बरशैणी लाइन और 11 केवी बरशैणी फीडर के मरम्मत और रखरखाव के कारण 28 से 30 मार्च तक बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में घाटी के उचधार, टाहुक, कालगा, बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, तोश सहित आसपास के इलाकों में प्रातः 9:00 से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इन गांवों के लोगों से बिजली बोर्ड का सहयोग करने की अपील की है

Author: Kullu Update
Post Views: 1,216



