हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को लेकर फिर हाईकमान के पाले में गेंद डाली है। गुरुवार को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी बात को पार्टी के प्रभारी और मुख्यमंत्री के समक्ष रख दी है। अब हाईकमान का जो भी फैसला होगा वह सर्वोपरि रहेगा। कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर गेंद हाईकमान के पाले में डाली है। हाईकमान इस पर क्या फैसला लेता है। उसके बाद वह अपना निर्णय लेंगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पहले हमें लगा कि मंडी संसदीय सीट से जयराम ठाकुर उम्मीदवार होंगे , महेश्वर सिंह उम्मीदवार होंगे परन्तु आखिरी समय पर ये जो नाम आया यह किसी को हज़म नही हो रहा था कि हम इतने समय से पार्टी का काम कर रहे हैं और आप किसी नेता को हमारे ऊपर थोप रहे हैं । यह उनकी पार्टी के हाईकमान को फैसला है । हाईकमान ने जो फैसला लिया वह ठीक है कंगना फील्ड में है । हम चाहेंगे कांग्रेस का भी सशक्त उम्मीदवार हो जो उनको चुनाव में हरा सके । उपचुनावों में हमारी तरह से सोच विचार करके उन उम्मीदवारों को उतारेंगे जो कांग्रेस की तरफ से मज़बूत उम्मीदवार होंगे । रामलाल मारकंडा को पार्टी में शामिल करने की बात में उन्होंने कहा कि जो हाईकमान का फैसला होगा वही होगा । बहुत जल्दी हिमाचल की चारों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी । हम ऐसे चेहरों की तलाश कर जो मज़बूत हो और चुनाव लड़ पाए। मैंने सारी स्थिति मुख्यमंत्री के सामने रखी और उन्होने कहा कि हम मिलकर लोगों को समस्याओं का समाधान करेंगे । मैंने अपना गेंद हाईकमान के पाले में रखा है जो भी उनका फैसला होगा वह मंजूर होगा




