Search
Close this search box.

हिमाचल सरकार वेंटीलेटर पर कभी भी हो सकता बटन बंद – राजेंद्र राणा

हिमाचल न्यूज ,विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा सराहकड़ में जनसभा में कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार वेंटीलेटर पर है और कभी भी वेंटिलेटर का बटन बंद हो सकता है। हिमाचल के उपचुनाव ही नहीं, बल्कि देशभर में लोकसभा चुनाव भी भाजपा बहुमत के साथ जीतेगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने उन्हें और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों को धोखा दिया है। सीएम सुक्खू सबूत दें कि धनबल से कौन बिका है। जल्द ही मुख्यमंत्री को इसे लेकर नोटिस भेजा जाएगा और हम उन पर मानहानि का दावा ठोकेंगे। राणा ने कहा कि उनके कार्यों को रोका जा रहा था और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कार्यों के कागज डस्टबिन में फेंके जा रहे थे। भाजपा में बगावत पर कहा कि सभी से मिलबैठकर बात की जाएगी। 14 माह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री तानशाह बन गए हैं। सरकार को सुक्खू नहीं, बल्कि उनकी मित्रमंडली चला रही है। सचिवालय में मंत्रियों के कमरों में सीएम के मित्र बैठते हैं। प्रदेश में दोबारा से डबल इंजन की सरकार बनेगी। सरकार में बहुत से विधायक हैं, जिन पर पहरा बिठाया गया है, ताकि वह भाग न जाएं। कांग्रेस सरकार गिरेगी और 10 से 11 जून नहीं होगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी व पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार को भविष्य में मात्र झूठ बोलने और प्रदेश का विकास रोकने के लिए याद किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को हमीरपुर पहुंचने पर भाजपा मंडल पदाधिकारियों व समर्थकों ने उनका स्वागत किया। वहीं, एनएसयूआई ने राजेंद्र राणा को काले झंडे दिखाए

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज