Search
Close this search box.

जो भी घटनाक्रम हुआ वो केवल सम्मान की लड़ाई के कारण हुआ – चैतन्य शर्मा

हिमाचल न्यूज़ , प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन 6 सीटों से कांग्रेस के बागी नेता अब भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरेंगे. ये 6 बीजेपी प्रत्याशी अब अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी चैतन्य शर्मा अपनी विधानसभा क्षेत्र गगरेट पहुंचे. इस दौरान चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के उप मंडल मुख्यालय अंब में चैतन्य शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद भंजाल में भी उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान चैतन्य शर्मा और जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई हमले किए. दोनों नेताओं ने कहा कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार का जल्द उचित जवाब दिया जाएगा.
चैतन्य शर्मा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. जो भी घटनाक्रम हुआ है, वह केवल सम्मान की लड़ाई के कारण हुआ है. कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का वह माकूल जवाब देंगे. विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों में सड़क, शिक्षा और रोजगार पर काम किया जाएगा”.
विधानसभा के उपचुनाव के चलते पार्टी में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ नेताओं में नाराजगी चल रही है, जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. पार्टी का पूरा मेकैनिज्म इस दिशा में काम कर रहा है. गगरेट विधानसभा क्षेत्र में राजेश ठाकुर ने जिस तरह मंच से आकर पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया है, यह अन्य नेताओं के लिए भी एक मिसाल है”. कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा को अपने ही जाल में फंसने की बात का जयराम ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा भाजपा ने तो अभी तक जाल बुना ही नहीं था. जिस जाल के बारे में कांग्रेस के नेता बात कर रहे हैं. वह खुद मुख्यमंत्री और उनके मित्रों द्वारा बुना गया है, उसके लिए वही जिम्मेदार हैं. वहीं, विधानसभा उपचुनाव जीत मिलने और दोनों ही दल के 34-34 विधायक होने के सवाल पर जयराम ठाकुर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा जिस दिन दोनों पार्टियों के पास 34-34 विधायक होंगे, उस दिन सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज