कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के जगत सुख गांव के साथ लगते काहू नाले में बीते दोपहर बाद पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था। भूस्खलन के कारण चार व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए थे। जिनमें तीन सुरक्षित थे और एक जेसीबी का चालक दब गया था दो दिनों के खोज अभियान के बाद कनूल (जगतसुख नाला) के पास 2900 मीटर तक भारी हिमस्खलन में जेसीबी ऑपरेटर लापता हो गया था। एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन कुल्लू-मनाली भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी। उन्होने बताया की हमारी टीम को जेसीबी ऑपरेटर और मशीन को ढूंढने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी। एक बार जब हमें मशीन मिल गई तो ऑपरेटर को ढूंढना आसान हो गया हिमस्खलन 35 फीट गहरा और 60 फीट चौड़ा था जिसमें बहुत सारे बड़े बर्फ के टुकड़े थे। हमने पावर चेन की मदद से बहुत सारे बर्फ के टुकड़े काटे और जेसीबी और जेसीबी ऑपरेटर के शव को बाहर निकाला।